मंगलवार, 9 जून 2020

On line Registration open : मध्यप्रदेश राज्य बालश्री कला प्रतियोगिता 2020



कार्यालय संचालक संभागीय बालभवन जबलपुर
383 जवाहर वार्ड मेन रोड गढ़ाफाटक जबलपुर, मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश राज्य बालश्री कला प्रतियोगिता 2020

सार्वजनिक सूचना

संचालक महिला बाल विकास मध्यप्रदेश भोपाल निर्देशानुसार  संचालक महोदय जवाहर बाल भवन द्वारा प्रेषित विषय अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य बालश्री कला प्रतियोगिता 2020
प्रतियोगिता संबंधी विवरण निम्नानुसार है
जवाहर बाल भवन द्वारा लॉकडाउन के इस दौर में भी बच्चों की सृजनात्मक कला के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। बच्चों को विभिन्न कलाओं में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसमें गायन वाद अभिनय सृजनात्मक लेखन, चित्रकला मूर्तिकला हस्तकला माईम मोनोलॉग  आदि शामिल है ।
“ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया के लिए”
बाल भवन द्वारा बच्चों के सृजनात्मक कला के विकास के लिए ऑनालाइन राज्य बालश्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 20 जून 2020 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 5 से 10 वर्ष तथा सीनियर वर्ग में 11 से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते है, 16+ आयुवर्ग की बालिकाओं को केवल पाक-कला के लिए प्रवेश लिया जा सकता है ।  
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एवं बालभवनो  में पंजीयन करा कर  वार्षिक सदस्यता हेतु  www.jawaharbalbhawanbhopal.com के माध्यम से पंजीयन कराया जा सकतें है । पंजीयन के पूर्व वेबसाइट में दर्शित विवरण अनुसार 60/- पंजीयन शुल्क देना होगा
इसके अतिरिक्त 89595032502 9425011719 तथा 9669333020 मोबाइल नम्बर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
जबलपुर एवं शहडोल जिलों के प्रतिभागी  प्रतियोगिता में सम्मिलित लेखन के अन्तर्गत हस्तलिखित रचना तथा चित्रकला, हस्तकला एवं मूर्तिकला प्रतियोगिता के अन्तर्गत निर्मित कलाकृतियों को लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात संभागीय बालभवन जबलपुर में भेजें. अथवा  भोपाल संभाग के बच्चे जवाहर बाल भवन, भोपाल में अपनी सुविधानुसार जमा करा सकते हैं।
     नृत्य, गायन, वादन एवं अभिनय के कुछ चयनित प्रतिभागियों की प्रस्तुतियाँ लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात आवश्यकतानुसार जवाहर बाल भवन, भोपाल में कराई जायेगी। नृत्य, गायान, वादन, अभिनय की वीडियो तथा हस्तकला, चित्रकला, मूर्तिकला की कलाकृति की फोटो एवं लेखन के अन्तर्गत लिखी रचनाओं की स्केनकॉपी 20 जून 2020 को सायं 6 बजे तक jawaharbhavanbpl@gmail.com पर ई-मेल पर भी भेजी जा सकतीं हैं  
सभी प्रतियोगिताओं में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिये चयनित प्रतियोगिताओं को पृथक-पृथक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता विवरण और नियम की विस्तृत जानकारी बालभवन की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
 उपरोक्त विज्ञप्त सूचना अनुसार कृपया संस्थागत पंजीयन कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा कीजिए। प्रत्येक संस्था अधीक्षक प्रभारी अधिकारी अपने संस्थान के बच्चों का पंजीयन कराकर आवश्यक पंजीयन शुल्क रु 60  ड्राफ्ट के रूप में अथवा ऑनलाइन भी भेज सकते हैं पंजीयन शुल्क अनिवार्य है .
                अन्य  किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बालभवन जबलपुर के मेल आई डी balbhavanjbp@gmail.com या वाट्सएप नम्बर 7999380094 पर सन्देश  भेज सकतें  हैं


गिरीश बिल्लोरे
सहायक संचालक
संभागीय बाल भवन जबलपुर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanking you For Visit

Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...