Bal Bhavan Jabalpur : Report by Smt. Simran Singh

शुभ दीपावली सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आइए जानते हैं जबलपुर शहर के बाल भवन के बारे में क्रिएटिव स्कूल है और यहां पर जो शिक्षक गण आते हैं वह भी बड़े क्रिएटिव हैं हर रोज कुछ नया बच्चों को सीखने को मिलता है चाहे बाद गेम्स कि वह म्यूजिक की हो डांस की हो या फिर साहित्य और ड्रामा की ही क्यों ना खास बात यह है कि इस क्रिएटिव स्कूल से बच्चे ब्रांड बन कर निकल रहे हैं चाहे बात इशिता विश्वकर्मा के लिए लीजिए या फिर रत्निका श्रीवास्तव के लिए लीजिए जैसे इशिता विश्वकर्मा ने लिटिल चैंप्स के साथ ज़ी सारेगामापा में बेहतर प्रदर्शन किया और साथ ही अवार्ड अपने नाम किया ठीक वैसे ही वर्तमान में रत्निका  तारे जमीन पर म्यूजिकल शो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं और बात उन्नति करें  तो बहुत उम्दा कलाकार और श्रेया खंडेलवाल अपने आप में बेमिसाल तो सारे कलाकार जो हैं वह कहीं ना कहीं अपने आप में बेहतर हैं और इसका पूरा श्रेय जाता है बाल भवन की पूरी टीम को गिरीश  जी शिप्राजी रेनू मैडम सोनी जी गेम्स के टीचर और साथ ही वक्त वक्त पर अहम भूमिका निभाने वाले कई विशेषज्ञ दीपमाला रावत जी यह सभी ऐसे स्तंभ है जो बच्चों को कला में माहिर बना रहे हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले समय में बच्चों के एजुकेशन में बहुत बदलाव करने वाले हैं और उसमें पढ़ाई के साथ-साथ इंटरटेनमेंट को भी शामिल किया गया है और कहीं ना कहीं यह बाल भवन आने वाले समय में उन सभी बच्चों के लिए यह क्रिएटिव स्कूल के रूप में और अच्छे से उभर कर सामने आएगा उम्मीद है कि इस स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ महिला बाल विकास विभाग संस्कृति मंत्रालय अपना सहयोग प्रदान करेगा और साथ ही साथ जनप्रतिनिधि भी अपना सहयोग देंगे तो आने वाले समय में यह स्मार्ट बाल भवन बनकर लोगों के बीच में एक उम्दा क्रिएटिव स्कूल  बन सकेगा आज बाल भवन की  इस फिल्म को आप भी देखें रेवा टीवी डिजिटल मीडिया की एक पहल और साथ ही हमारी पूरी टीम के द्वारा यह उपहार हमारे कैमरामैन रॉबिन भाई और अखिलेश जी का धन्यवाद साथ ही कमल जी और अभिषेक का धन्यवाद जिन्होंने इसमें अपना योगदान दिया सभी बाल भवन के बच्चों को शुभकामनाएं और यह उपहार हमारी तरफ से आप सभी के लिए  इसे देखिए और साथ ही रेवा टीवी डिजिटल मीडिया को सब्सक्राइब करें लाइक शेयर #NarendraModi #smrati irani #RBharat #republictv #ShivrajSinghChouhan #sanskratimantralaya #reva #Commissioner #collector jbp #jansamparkmadhyapradesh #jansampark jbp #balbhawan jbp #WCD #Deepmala

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे