लाडली उत्सव पर होंगी प्रतियोगिताएं
प्रतियोगिता विवरण
नि:बंध प्रतियोगिता :-
आयु-वर्ग:- 10 वर्ष से 16 वर्ष
विषय:- मध्यप्रदेश में बालिका सशक्तिकरण : विशेष सन्दर्भ लाडली लक्ष्मी योजना
शब्द-सीमा :- अधिकतम 500 शब्द
अंतिम तिथि :- निबंध साफ़ अक्षरों में एक ओर लिखकर या टाईप कराकर 09 मई 2022 कार्यालय संचालक संभागीय बाल भवन(महिला बाल विकास )727/A-2 कमला नेहरू नगर अग्रवाल कॉलोनी पार्श्वनाथ जैन मंदिर के बाजू में जबलपुर में जमा करना होगा .
• चित्रकला प्रतियोगिता :- दिनांक 7 मई 2022 को बालिकाओं के लिए ”मेरी गुडिया मेरा सपना ” संभागीय बाल भवन अग्रवाल कालोनी जबलपुर में आयु-वर्ग:- 10 वर्ष से 16 वर्ष के लिए प्रात: 11:30 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी . प्रतियोगिता स्थल पर ड्राइंग शीट विभाग द्वारा दी जाएगी, रंग/दफ्ती प्रतिभागियों को लाना होगा.
• भाषण प्रतियोगिता :- दिनांक 7 मई 2022 को बालिकाओं के लिए संभागीय बाल भवन अग्रवाल कालोनी जबलपुर में आयु-वर्ग:- 10 वर्ष से 16 वर्ष के लिए अपरान्ह 2:00 बजे से “बेटी है तो कल है” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी .
• वाद-विवाद प्रतियोगिता :- दिनांक 7 मई 2022 को बालिकाओं के लिए संभागीय बाल भवन अग्रवाल कालोनी जबलपुर में ”बेटियों के लिए केवल स्कूली शिक्षा अनिवार्य है विषय पर..?” विषयक आयु-वर्ग:- 10 वर्ष से 16 वर्ष के लिए अपरान्ह 3 :00 बजे से वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी .
गिरीश कुमार बिल्लोरे
सहायक संचालक
संभागीय बाल भवन जबलपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit