बाल भवन जबलपुर में हिंदी सप्ताह के अवसर पर पर

बाल भवन जबलपुर में  हिंदी सप्ताह के अवसर पर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
    हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी बाल कवि दरबार, एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।
   बाल कवि दरबार के अंतर्गत जबलपुर अथवा मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित कवि की कविता का प्रस्तुतीकरण बच्चों द्वारा किया जा सकेगा। इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 12 वर्ष तथा 12 से 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक तथा 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग तक की बालिकाएं भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन 19 सितंबर 2022 को संभागीय बाल भवन में आयोजित होगी।
निबंध प्रतियोगिता जिस का विषय है-"व्योहार राजेंद्र सिंह हिंदी के लिए योगदान" अथवा " हिंदी और जबलपुर के साहित्यकार". विषय पर निबंध लिखने होंगे । प्रतियोगिता में 10 वर्ष 16 की बालक भाग ले सकेंगे जबकि बालिकाओं के लिए यह आयु 10 से 18 वर्ष तक निश्चित की गई है।  निबंध की शब्द सीमा न्यूनतम 300 तथा अधिकतम 500 शब्द होनी चाहिए। निबंध दिनांक 16 सितंबर 2022 तक साफ पेपर पर एक ओर लिखकर अथवा टाइप करके संभागीय बाल भवन के अग्रवाल कॉलोनी स्थित कार्यालय में जमा करने होंगे। 
   सोमवार दिनांक 19 सितंबर 2022 को संभागीय बाल भवन  अग्रवाल कॉलोनी श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पास जबलपुर में अपराहन 3:00 बजे से आयोजित होंगी। इस अवसर पर आजादी की 75वीं वर्षगांठ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में तथा रंगोली सज्जा कार्यों के लिए बच्चों को सम्मानित भी किया जावेगा। हिंदी सप्ताह अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे