बच्चों में प्रदर्शनकारी रूपंकर एवं ललित कलाओं के विकास , विज्ञान के प्रति दृष्टिकोण एवं खेल के लिए बच्चों की अभिरुचि के विकास के लिए संभागीय बाल-भवन एक बहुद्देशीय केंद्र के रूप में वर्ष 2007 से गढ़ा फाटक , मुख्यमार्ग केशरवानी महाविद्यालय के आगे संचालित है । उद्देश्य : - इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य यह है बच्चों में विषय का ज्ञान , नया नजरिया एवं प्रभावशाली अभिव्यक्ति सम्पुष्ट हो सके ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बालभवन जबलपुर में बच्चो के लिए निम्नानुसार प्रशिक्षणसत्र 5+ से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए चलाए जाते हैं 1. पूर्णकालिक प्रशिक्षण 2. अल्पकालिक प्रशिक्षण 1. पूर्णकालिक प्रशिक्षण : बालभवन जबलपुर में नियमित रूप से बच्चों को छ: तरह के पूर्णकालिक प्रशिक्षण दिये जाते हैं , जो प्रत्येक दिन दो-दो घंटे के तीन सत्रों में चलता है। बच्चे अपनी इच्छानुसार किसी भी विधा में किसी भी समय आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। संबंधित क्षेत्र के योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण द...