ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए पंजीयन शुरू हुआ
प्रदर्शनकारी व सृजनात्मक कलाओं में दक्ष बनेंगे बच्चे ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए पंजीयन शुरू हुआ जबलपुर 23 मार्च 2015 अपने बच्चे को प्रदर्शनकारी व सृजनात्मक कलाओं में दक्ष बनाने तथा उसमें खेल - कूद एवं विज्ञान के प्रति दृष्टिकोण का विकास सुनिश्चित करने के इच्छुक अभिभावक संभागीय बाल भवन में सम्पर्क कर सकते हैं। बाल भवन केसरवानी कालेज के आगे , छोटी मस्जिद के सामने स्थित है और यहां प्रात : 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। बाल भवन में 5 + से 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ( बालिकाओं के लिए आयु सीमा 18 वर्ष ) को प्रशिक्षण दिया जाता है। संचालक बाल भवन श्री गिरीश बिल्लोरे ने बताया कि बाल भवन जबलपुर द्वारा प्रदर्शनकारी एवं सृजनात्मक कलाओं तथा खेल - कूद आदि के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु पंजीयन आरंभ कर दिए गए हैं। अपने बच्चों को इन प्रशिक्षणों का लाभ दिलाने के इच्छुक अभिभावक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र , दो फोटोग्राफ , घर के पते के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड / राशन कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस / वोटर आईड