शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

“शारदे माँ शारदे मन को नवल विश्वास दे के अनुगायन के साथ बालभवन में सरस्वतिपूजन संपन्न"



सम्पूर्ण कलाओं की अधिष्ठात्री एवं ज्ञानदेवी माँ सरस्वती का पूजन आज बालभवन परिसर में बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ संपन्न की . इस अवसर पर स्टाफ एवं बच्चों के साथ कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमति मनीषा लुम्बा एवं विशिष्ठ  अतिथि श्रीमती सुलभा बिल्लोरे, सुश्री शिप्रा सुल्लेरे, श्रीमती रेणु पांडे, श्री इंद्र पांडे, श्री सोमनाथ सोनी, श्री देवेन्द्र यादव, श्री टी.आर. डेहरिया, सहित संचालक  ने वाद्ययंत्रों की पूजन की . बालभवन के बालकलाकार मास्टर अभय सौंधिया  द्वारा निर्मित मिट्टी  से बनाई  सरस्वती प्रतिमा एवं कुमारी सुनीता केवट द्वारा माँ सरस्वती का चित्र पूजन   के साथ साथ मास्टर अक्षय ठाकुर, सेजल तपा, मुस्कान सोनी, इशिता तिवारी, साक्षी गुप्ता , शालिनी अहिरवार, आयुष रजक शैवलिन द्विवेदी, प्रिया सौंधिया, आदि ने सरस्वती वन्दना, आध्यात्मिक सुगम संगीत, एवं सर्वधर्म समभाव पर केन्द्रित गीत प्रस्तुत किये .
लिंक यहाँ "मिसफिट पर "
दिव्य चिंतन नीर अविरल  गति  विनोदित  देह  की !
छब तुम्हारी शारदे मां  सहज सरिता   नेह की !!
घुप अंधेरों में फ़ंसा मन  ज्ञान  दीपक बार   दे …!!
 शारदे मां शारदे मन को धवल  विस्तार दे
मां तुम्हारा चरण-चिंतनहम तो साधक हैं अकिंचन-
डोर थामो मन हैं चंचल,  मोहता क्यों हमको  कंचन ?
ओर चारों अश्रु-क्रंदन,    सोच को विस्तार  दे…!!
शारदे मां शारदे मन को धवल  विस्तार दे !!


बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी से राष्ट्रीय बालश्री सम्मान प्राप्त बाल-प्रतिभाओं ने की मुलाक़ात :


 प्रदेश के इतिहास में ये पहला अवसर था की राष्ट्रीय स्तर के बालश्री सम्मान प्रदेश के झोली में आए । जिसमे मास्टर निनाद अधिकारी (जवाहर बालभवन,  भोपाल संतूर,) कुमारी हिबा खान (जवाहर बालभवन,  भोपाल, कला) कुमारी कृति मालवीय (जवाहर बालभवन,  भोपाल लेखन, ) मास्टर तनय तलैया (साइंस,संभागीय बालभवन उज्जैन) कुमारी प्रियंका पाटकर (लेखन,संभागीय बालभवन ग्वालियर, ) शुभमराज अहिरवार, (कला, संभागीय बालभवन जबलपुर), कुमारी चंद्रिका अग्रवाल (कला- संभागीय बालभवन सागर, ), कुमारी रूचि तिवारी (कला- अभिनव बालभवनभोपाल,), तथा मास्टर ईशान शुक्ला (लेखन- अभिनव बालभवन भोपाल)   के क्षेत्र में प्राप्त हुए हैं . देश के 63 बालश्री सम्मान हेतु चयन प्रक्रिया चयनित किया जिसमें  मध्य-प्रदेश इन 09 बच्चों का चयन हुआ.  राष्ट्रीय बालभवन, के तत्वावधान में विज्ञान-भवन में गत 3 फरवरी 2016 को  मान.  मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने हर बच्चे को 15-15  हज़ार रूपए के किसान विकास पत्र, एक ट्राफी, पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया .
                                            
                 विगत 8 फरवरी 2016 को मध्य-प्रदेश के बालश्री से सम्मानित बच्चों महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह से  भेंट की. तथा उनकी अगुआई में  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी से मिले.   बच्चों ने अपने भाव एक कविता के रूप में मुख्यमंत्री जी को भेंट की .  बालश्री विजेताओं को बधाई देकर स्नेह व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री महोदय ने इन प्रतिभाओं के लिए विशेष कार्यक्रम बनाने का दायित्व माननीया मंत्री जी को सौंपा . 
मानी शुभम राज की बात ... शुभम के पिता श्री जगदीश राज़ मिलेंगे सी एम से 
 जबलपुर के शुभमराज ने भेंट के दौरान बताया कि - उनके सब्जी विक्रेता पिता श्री जगदीशराज अहिरवार की बरसों से आपसे मिलाने इच्छा है . मुख्यमंत्रीजी ने शुभम का पूरा पता फोन नंबर प्राप्त कर वादा किया कि वे शुभम के पिता से अवश्य मिलेंगे . 

श्री जे एन कन्सौटिया प्रमुख सचिव महिला बाल विकास, ने बालश्री विजेता बच्चों से मुक्तरूप से  बातचीत की तथा सिंहस्थ में प्रदेश के सभी बालभवनों की संयुक्त-सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए तैयारी करने के लिए कहा.   

 आयुक्त महिला-सशक्तिकरण से भेंट कर बच्चों ने उनसे प्रोत्साहन पाया. इस अवसर पर श्री विशाल नादकर्णी विशेष-कर्तव्यस्थ अधिकारी , (महिला बाल मंत्री कार्यालय)  श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी, संचालक जवाहर बालभवन भोपाल, श्री एम. एस. पवार, सहायक संचालक भोपाल,  संभागीय बाल भवनों के सहायक संचालक गिरीश बिल्लोरे, जबलपुर, श्री हीरेन्द्र सिंह ग्वालियर, के अलावा श्री आर. सी मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.   

शनिवार, 6 फ़रवरी 2016

मास्टर शुभमराज अहिरवार नवाजे गए राष्ट्रीय बालश्री सम्मान 2013 से

      संभागीय बालभवन जबलपुर में संचालित सतत रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों के चलते  संस्कारधानी को निरंतर मान-सम्मान एवं यश अर्जित करने के अवसर मिल रहे हैं  बाल भवन के विद्यार्थी मास्टर शुभमराज अहिरवार को राष्ट्रीय  बालश्री सम्मान 2013 के लिए नई-दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमति स्मृति जुबिन ईरानी ने दिनांक 3/2/2016 को अलंकृत किया. समारोह में कला-साहित्य-संगीत- नृत्य की  62 बाल प्रतिभाओं को देश के प्रतिभावान बच्चों को दिए जाने वाले सर्वोच्च  “बालश्री सम्मान” दिया गया है . प्रदेश के जवाहर बालभवन से 5 तथा संभागीय बालभवनों क्रमश: जबलपुर, उज्जैन, इंदौर से एक एक प्रतिभाशाली बच्चों सहित आठ बच्चे  सम्मानित हुए.  
प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह , प्रमुख सचिव श्री जे एन कन्सौटिया  आयुक्त एवं विशेष कर्ताव्यस्थ अधिकारी  महिला सशक्तिकरण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव , राज्य स्तरीय बालभवन की निदेशक श्रीमती तृप्ति मिश्रा , संयुक्त-संचालक द्वय श्री उमाशंकर नगाइच एवं सुश्री  सीमा शर्मा  संभागीय  उपसंचालक गण श्रीमति मनीषा लूम्बा , एवं श्री आर. सी . त्रिपाठी श्री हरीश खरे, श्री दीपक संकत एवं श्री एम एस पवार, सतशुभ्र मिश्र मनीष शर्मा  सहित विभागीय अधिकारियों ने बालभवनों  प्रशंसा करते हुए सृजनशीलता को सर्वोपरी निरूपित किया .
महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति मायासिंह जी ने उपलब्धियों  की प्रशंसा करते हुए बालश्री विजेता बच्चों एवं बाल-भवनों के निदेशकों को दिनांक 08 फरवरी 2016 को भोपाल आमंत्रित किया है. जबलपुर से मास्टर शुभमराज एवं संचालक संभागीय बालभवन गिरीश बिल्लोरे  भोपाल जावेंगे .
बालभवन जबलपुर की इस उपलब्धि पर संचालक ने अनुदेशक श्रीमती रेणु पांडे एवं बालश्री अवार्डी शुभम को शुभकामना देते कहा- “शहर को आचार्य बिनोवा जी ने जो नाम दिया उसकी गरिमा न केवल शहरवासी वरण शहर के बच्चे भी बरकरार रखने के लिए सक्षम हैं. इन बच्चों की सृजनशीलता का आभास - रंगों की उड़ान , प्रथम सबला सम्मेलन सहित कई अवसरों पर नगरवासियों को हुआ है.” जिसका श्रेय जबलपुर के माननीय जनप्रतिनिधियों  एवं मीडिया को जाता है. अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों की रचनात्मक-अभिरुचि को बढ़ावा देने संभागीय बालभवन जबलपुर में अवश्य आएं .
   

बुधवार, 3 फ़रवरी 2016

Union HRD Minister Smt Smriti Zubin Irani conferred the National level Bal Shree Awards

The Union HRD Minister Smt Smriti Zubin Irani conferred the National level Bal Shree Awards 2013, on 62 talented children at New Delhi today. While speaking on the occasion, she called upon National Bal Bhawan to treat Swachchata (cleanliness) as a festival. Appreciating the soulful rendering of a song ‘yeh Bharat Desh Hai mera...’ by a special child and Bal Shree awardees, she added that the festival of Swachchata could be celebrated through the respective district level Bal Bhawans by organising groups of children to visit villages around their Bal Bhawans to spread the message of cleanliness through their performances in the form of art and dance. 




 She was of the view that with the help of such children India can begin a new chapter and a new chain in its culture and tradition. She further suggested that the contributions of the ‘Gurus’ of the talented children in the area of performing art need recognition. In this context, she also said that a meeting of ‘Gurus’ could be convened to take their ideas and views as to how we can further enhance the creativity and skills of the talented children. 


 The Minister also praised the initiatives taken by her Ministry, like ‘Kala Utsav’ where the performances of children was utilized to spread the messages of ‘Beti Bachao Beti Padhao’. She also appreciated ‘Seema Darshan’ initiative where school children visited the border areas for having the feel of the life of soldiers in those areas. 
The Union Minister conferred the Plaque, Citation, Kisan Vikas Patra of Rs 15000/- each and books and CDs worth Rs1500/- to the Bal Shree awardees. The Union Minister congratulated all the awardees, their parents and their ‘Gurus’ and teachers. 62 winners of 2013 National Bal Shree Camp were selected through a meticulous selection process under four streams of National Bal Shree Honour viz Creative Performance, Creative Art, Creative Scientific Innovations and Creative Writing. 18 children have been awarded in Creative Arts, 15 in Creative Performance, 19 in Creative Writing and 10 in Creative Scientific Innovation stream of 19th National Bal Shree. 

The Bal Shree awardees of Creative Arts presented to the Union HRD Minister a painting created by them and the Creative writing awardees presented to her a poetry written by them on the topic ‘Clean India from the eyes of the Youth.’ 

The Chairperson of National Bal Bhawan, Smt Shallu Jindal quoting the Union Minister said that art can be engaged in spreading peace. The art performance by children can bring about a considerable change in the society as art can cross boundaries. It is also up to the elders to guide the path of children. 

Also present on the occasion were Dr S.C. Khuntia, Secretary School Education and Literacy (SE&L), other senior officials of Ministry of HRD, National Bal Bhawan and the parents/relatives of Bal Shree awardees. 






मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

जबलपुर जिले में महिला बाल विकास की झांकी को मिला पहला स्थान


दिनांक 26 जनवरी 2016 को माननीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  श्री गोपाल भार्गव के आतिथ्य में 67 वें गणतंत्र-दिवस समारोह का आयोजन हुआ.
             बेटियाँ मातृशक्ति का प्रतीक हैं  भारतीय संस्कृति का गौरवगान हैं । इसी भावभूमि पर आधारित प्रदर्शनों के साथ महिला-बाल विकास विभाग के  महिला सशक्तिकरण, एवं बाल विकास सेवा विंग  67वें गणतंत्र-दिवस समारोह में शामिल हुए.
    परेड में शामिल  22 सदस्यीय शौर्या दल  की कमान श्री योगेश नेमा के हाथ थी .
  
       “बेटियाँ : नए क्षितिज की ओर” थीम पर आधारित महिला बाल विकास की झांकी पांच भागों में विभक्त थी । 
भाग एक :- घुड़सवार बेटियाँ झांकी की अगुवाई करते हुए महिला बाल विकास की इस झांकी में बेटियों द्वारा पिछले दशकों में प्राप्त सकारात्मक बदलाव एवं उपलब्धियों को चित्रित किया है । 
        प्रदेश सरकार न केवल पालने से पालकी तक बेटियों के बारे में संकल्पित है वरन बेटियों की क्षमताओं, योग्यताओं के संवर्धन में आगे बढ़कर सफल एवं कारगर कोशिश की है । 

भाग दो :-  “ नए क्षितिज की ओर ...!” शीर्षक वाक्य बेटियों को सामर्थ्यवान  बनाने का सूचक है । देखिये बेटियाँ किस तरह स्वयं के सबला होने के   प्रमाण दे रहीं हैं । अब तक जिन क्षेत्रों में पुरुष ही कार्य करते थे अब उन क्षेत्रों में महिलाओं के कदम स्थापित हो चुके हैं । महिलाएं कुली, पेट्रोल पम्प पर काम, पिंक वेन ड्रायवर, एवं बाक्सिंग, क्रिकेटिंग  जैसे नए कार्यक्षेत्रों में भी नज़र आ रहीं हैं ।

भाग तीन :- झांकी के दूसरे भाग में आत्मरक्षा के गुर सिखाने बालभवन में विगत 2015 से जारी नि:शुल्क कराते कक्षा के बालक बालिकाओं नें  ... “गुंडा-फाईट” का प्रदर्शन कर सर्वाधिक वाहवाही लूटी .  आत्मरक्षा के लिए सक्षम होती बालिकाएँ जिस तरह गुंडों को परास्त कर धराशाई किया उसे देख सारा स्टेडियम तालियों से गूँज उठा. ।  निस्संदेह यह सजीव चित्रण प्रभावपूर्ण एवं बालिकाओं को आत्मबल देने वाला रहा है ।


भाग चार :-  “कुछ भी हो लाड़ो पलकें झुकाना” को चरितार्थ करती बालिका की “अर्ध-प्रतिमा”  अर्थात “बस्ट” अपने आप में व्यापक संदेश दे रही है साथ ही  विभिन्न क्षेत्रों के लायक खुद को बनाती  बालिकाएँ सजीव रूप से प्रदर्शित हैं ।





भाग पाँच :- झांकी के अंतिम भाग में बेटियों एवं महिलाओं की समग्र सुरक्षा एवं उनके मुद्दों का विस्तार देने वाले  “शौर्या-दल” विकास के  पथ पर अग्रसर है 

::::::::::::::::::::::::::: 
विशेष विवरण
          झांकी में शामिल समस्त कलाकारों, अधीनस्त कर्मचारियों को बालभवन के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए मैडेल्स का वितरण श्री आर . सी. त्रिपाठी एवं निर्माण कार्यकारियों द्वारा किया गया . साथ ही सभी को मिष्ठान वितरण भी कराया .  

1.    निर्माण एवं प्रस्तुति  :- महिला बाल विकास विभाग , जबलपुर
2.    मार्गदर्शन :- श्रीमती सीमा शर्मा, संयुक्त संचालक बाल विकास सेवाएं
3.    निर्देशन :- श्रीमती मनीषा लुम्बा संभागीय उपसंचालक, महिला सशक्तिकरण, श्री आर. सी. त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी , (बालविकास सेवाएं)
4.    निर्माण कार्यकारी :-  श्री गिरीश बिल्लोरे, सहायक-संचालक, संभागीय बालभवन,जबलपुर,  श्री मनीष शर्मा, सहायक संचालक, श्री अखिलेश मिश्रा , जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी (सहायक संचालक),  वरिष्ट परियोजना-अधिकारी  श्री संजय अब्राहम एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती रीता हरदहा,
5.    झांकी के प्रारम्भ में :- सफ़ेद घोड़ों पर सवार बालिकाएं कुमारी साक्षी तिवारी एवं कुमारी अंजना काछी  
6.    क़राते शो :- श्री नरेन्द्र गुप्ता के निर्देशन में  कुमारी रिया साहू, कुमारी रिंकी राय , मास्टर व्योम गर्ग , मास्टर गजेन्द्र डेहरिया , मास्टर नीलेश अहिरवार, मास्टर अंकित,
7.    जीवंत झांकी निर्देशन एवं अभिनय टीम  :- निर्देशन- सुश्री शिप्रा सुल्लेरे, श्री देवेद्र यादव,  एवं श्री इंद्र पाण्डेय, कलाकार - सुश्री प्रज्ञा नेमा (नर्तकी) , कुमारी मनीषा तिवारी (क्रिकेटर,) कुमारी अंशिका-सोनी, (चित्रकार), कुमारी खुशबू राय (मूर्तिकार), कुमारी साक्षी गुप्ता (कुली), कु. गीता जाटव (नेवी), ऋतू सोनी(बाक्सर), तान्या राज (पिंक-वैन ड्रायवर), निशा काछी, (पेट्रोल पम्प आपरेटर), तान्या पांडे (फोटोग्राफर),       
8.     कला निर्देशन एवं मूर्तिकार:- श्रीमती रेणु पांडे (निर्देशक), श्री सुनील परांजपे (मूर्तिकार),
9.    निर्माण प्रबंधन : श्री दीपक ग्राय एवं साथीगण 
                       
                           उत्साहित विजेता टीम का समागम 
बालभवन में झांकी से जुड़े प्रत्येक सदस्य ने प्रसन्नता पूर्वक विजय  को उत्सव की तरह मनाया . जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर सी त्रिपाठी , संचालक बाल-भवन गिरीश बिल्लोरे , श्री मनीष शर्मा श्रीमती संजना चौकसे, श्री संजय अब्राहम ने सभी सहयोगियों को पदक दिए एवं इस अवसर पर मिष्ठान वितरण भी हुआ .........   




                                 

सोमवार, 1 फ़रवरी 2016

लाडो अभियान से बाल विवाह में 30 प्रतिशत की गिरावट

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कुपोषण के कलंक को मिटाने का व्यापक अभियान समाज के सहयोग से चलाया जायेगा। साथ ही बेटी बचाओ अभियान को नये स्वरूप में जन-आंदोलन बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि माँ-बहनों और बेटियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये आँगनबाड़ी केन्द्रों में सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने इस संबंध में कार्य-योजना तैयार करने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री चौहान ने महिला सशक्तीकरण के प्रयासों की सराहना करते हुए विभाग को बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान महिला-बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर विभागीय मंत्री श्रीमती माया सिंह, प्रमुख सचिव श्री जे.एन. कंसोटिया, प्रमुख सचिव वित्त श्री आशीष उपाध्याय, सचिव मुख्यमंत्री श्री विवेक अग्रवाल, आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, आयुक्त एकीकृत बाल विकास सेवा श्रीमती पुष्पलता सिंह एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
शिशु लिंगानुपात में वृद्धि और बाल विवाह में गिरावट
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण समाज में दिखना चाहिये। इसकी सुनियोजित रणनीति बनायें। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि प्रदेश में महिला उत्थान के किये जा रहे प्रयासों के बाद विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। विभिन्न प्रयास से परिवार के निर्णयों में महिलाओं की भागीदारी 82 फीसदी बढ़ी है। महिलाओं के बैंक खाते 9 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गये हैं। मुख्यमंत्री ने लाडो अभियान एवं अनमोल कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये विभाग को बधाई दी। लाडो अभियान से बाल विवाह में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसी तरह घरेलू हिंसा में 27 फीसदी कमी हुई है। प्रदेश में जन्म के समय शिशु लिंगानुपात 905 से बढ़कर 927 हो गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुपोषण के कलंक को मिटाने के लिये विशेष अभियान चलाया जाये और उसमें समाज के समृद्ध लोगों का सहयोग लिया जाये। उनसे बच्चे या आँगनबाड़ी केन्द्र गोद लेने एवं सहयोग देने की अपील की जाये। श्री चौहान ने सुपोषण अभियान में बच्चों को गोद लेने वाले 86 हजार लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने सुपोषण अभियान में स्वच्छता, साफ पीने का पानी, टीकाकरण, स्तनपान आदि बातों को शामिल करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि आँगनवाड़ी केन्द्र नियमित खुलें, कार्यकर्ता नियमित उपस्थित हों, बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये तथा उन्हें नियमित रूप से पोषण आहार उपलब्ध करवाया जाये। साथ ही मजदूर परिवारों के बच्चों को आँगनबाड़ी की सेवाएँ उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाये। झूला घरों को सक्रिय किया जाये। भीख माँगने वाले बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की जाये।
बैगा महिलाओं ने शुरू की खाद्य प्र-संस्करण इकाई

निर्णय लिया गया कि स्वागतम लक्ष्मी गान का सार्वजनिक कार्यक्रमों में कन्या-पूजन के समय तथा महिला-बाल विकास के सभी कार्यक्रमों में गायन किया जायेगा। बताया गया कि मध्यप्रदेश में संचालित शौर्या दल की सफलता को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इसे पूरे देश में लागू करने का प्रस्ताव किया है। इस दौरान बताया गया कि तेजस्विनी नारी चेतना महिला संघ द्वारा डिंडोरी में कोदो-कुटकी की एक खाद्य प्र-संस्करण ईकाई शुरू की गई है, जो सफलता से संचालित है। इससे 7500 बैगा आदिवासी महिलाएँ जुड़ी हैं और उन्हें आमदनी का नियमित जरिया मिल गया है। संघ द्वारा कोदो-कुटकी की भारत ब्रांड लांच की गई है।

शनिवार, 30 जनवरी 2016

राष्ट्रीय बाल-श्री सम्मान के लिए चयनित मास्टर शुभमराज अहिरवार दिल्ली रवाना


बालभवन जबलपुर से वर्ष 2013 के लिए राष्ट्रीय बाल-श्री सम्मान के लिए चयनित मास्टर शुभमराज अहिरवार आज दिल्ली के लिए रवाना हुए जहां  को आज बालभवन से अलंकरण प्राप्ति के लिए बिदा किया । 
20 अगस्त 1997 को जन्मे शुभम के पिता श्री जगदीश राज अहिरवार पेशे से सब्जी व्यापारी हैं . 2007 में बाल भवन में बेटे को उसकी रूचि देखते हुए संभागीय बाल भवन में प्रवेश दिलाया । रोज़ कमाने वाले जगदीश बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद संवेदित हैं .
बच्चों को घरेलू आर्थिक परेशानियों से अप्रभावित रखने वाली शुभमराज माताजी श्रीमती कोमल का सपना है –“बच्चे के सारे सपने पूरे हों.... ! तीन भाईयों में शुभम सबसे बड़े बेटे शुभम जिसका रुझान बचपन से ही चित्रकारी में है जबकि अन्य छोटे भाई खेल और पढ़ाई में रुचि रखते हैं । शुभम का चित्रकला के प्रशिक्षण का सपना बाल-भवन ने पूरा किया । उसका मानना है हमें खुद के विकास के लिए अच्छे अवसर एवं अच्छे स्थान की तलाश करनी चाहिए मुझे बालभवन जबलपुर में आकर अपने सपने पूरा करने का मौका मिला मैं रोमांचित हूँ । अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं बालभवन को देते हुए शुभमराज ने कहा की- बाल-भवन की अनुदेशिका श्रीमती रेणु पाण्डे के प्रभावी प्रशिक्षण एवं अनुशासन से ही मुझे राष्ट्रीय स्तर के इस पुरस्कार प्राप्त हुआ है । 

शुभमराज अहिरवार पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्टता विद्यालय में 12 वीं कक्षा (गणित-विज्ञान) में अध्ययनरत हैं । 
इस उपलब्धि पर संभागीय उप संचालक श्रीमती मनीषा लुम्बा, संचालक बाल भवन गिरीश बिल्लोरे , शिप्रा सुल्लेरे, श्रीमती रेणु पांडे, इंद्र पांडे , देवेन्द्र यादव सोमनाथ सोनी, शुभम जैन, मुस्कान सोनी, साक्षी गुप्ता, सुनीता केवट,   श्री टेकराम आदि ने शुभकामनाएँ ज्ञपित की हैं ।

Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...