संदेश

महिला एवं बाल विकास विभाग जबलपुर ने स्टेडियम में रेल चला कर पहला स्थान पाया

चित्र
  प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास ,  सामाजिक न्याय तथा सहकारिता मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आज यहां जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कमिश्नर श्री दीपक खाण्डेकर एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव भी मौजूद थे।                  ध्वजारोहण के बाद समारोह के मुख्य अतिथि श्री भार्गव ने कलेक्टर श्री एस.एन. रूपला एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र के साथ खुली सफेद जिप्सी में परेड का निरीक्षण किया। इसके उपरांत श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। सुरक्षा बलों ने हर्ष फायर किए और राष्ट्रपति की जयकार की। तदुपरांत सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने लयबद्ध कदम-ताल करते हुए शानदार मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक श्री मनोज खत्री ने किया। मार्च पास्ट में   29   वीं वाहिनी आईटीबीपी , 6   वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल ,  जिला पुलि...

संतलाल पाठक एवं रोहित गुप्ता बालश्री सम्मान से अलंकृत होंगे

चित्र
संतलाल पाठक संभागीय बाल भवन जबलपुर के प्रतिभाशाली कलाकारों क्रमश:  मास्टर संतलाल पाठक वर्ष 2011 में प्रदर्शनकारी कला एवं मास्टर रोहित गुप्ता को चित्रकला के लिए वर्ष 2012 के लिए    राष्ट्रीय बालश्री अलंकरण के लिए चयनित किया है . इन बाल प्रतिभाओं को विज्ञान भवन नई दिल्ली में 29 जनवरी 2014 को  आयोजित एक  भव्य समारोह में श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा बालश्री अलंकरण से अलंकृत किया जावेगा । इसके पूर्व वर्ष 2010 को संभागीय बाल भवन जबलपुर को पहली बार गौरव  प्रतिभाशाली बालिका कु. खुशी पाल बालश्री अलंकरण प्राप्त कर दिलाया था.           10 जून 1996 को सतना जिले के  सामान्य कृषक श्री सत्यनारायण पाठक एवं श्रीमती आशा पाठक के घर जन्मे मास्टर संतलाल पाठक जन्म से ही नेत्रज्योति विहीन हैं । मास्टर संतलाल ने अंध मूक विद्यालय जबलपुर में अध्ययन के साथ साथ बाल भवन में सुश्री शिप्रा सुल्लेरे  से  संगीत की शिक्षा ग्रहण की है , वर्तमान में वे बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं  । इतना ही नहीं वे विशेष बच्चों ...

गणतंत्र दिवस समारोह हेतु ऑडिशन

संभागीय बाल भवन , जबलपुर द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह हेतु 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बालक एवं 6 वर्ष से 18 वर्ष तक की बालिका गायन , शास्त्रीय नृत्य , फोक डांस , नाट्य हेतु ऑडिशन , बाल भवन परिसर , छोटी महाकौशल स्कूल केशरवानी कॉलेज के पास , गढ़ा फाटक , जबलपुर में   11.01.2015 ( रविवार) को प्रातः 11 00 बजे से आयोजित हैं।         इस ऑडिशन हेतु   पंजीयन 09.01.2015 को दूरभाष क्रमांक 0761-2401584 प्रातः 11 ः 00 बजे से दोप. 02: 00 बजे तक किए जावेंगे। ई-मेल द्वारा पंजीयन कराने हेतु प्रतिभागी अपना नाम , जन्म तिथि- balbhavanJbp@gmail.com     पर मेल कर , अथवा www.facebook.com/dirbbjbp   पर संदेश भेजकर पंजीयन कराया जा सकता     है ।

संभागीय बाल भवन मासिक कार्ययोजना जनवरी 2014

चित्र
माह जनवरी 2014 में जवाहर बाल भवन द्वारा जारी कैलेंडर अनुसार प्रस्तावित कार्यक्रम “गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देश भक्ति के गीतों पर  आधारित  संगीत कार्यशाला” गीत/ नृत्य  कार्यशाला                                                दिनांक :- 06.01.2015 से 13.01.2015           गीतकार / वार्ताकार   :- श्री इरफान झांस्वी , गिरीश बिल्लोरे        संगीत निर्देशन          : - सुश्री क्षिप्रा सुल्लेरे  . श्री सोमनाथ सोनी        अतिथि-निर्देशक        :-  संगीत : श्री अभय सोहले , नृत्य श्री इन्द्र पांडे ( लोक ) , श्री वीरेंद्र सिद्धराऊ...

खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा : श्री आर. सी. त्रिपाठी

चित्र
जबलपुर : 06.01.2015   सम्भागीय बाल भवन के तत्वावधान में बाल भवन कप वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया . इस टूर्नामेँट में बाल भवन सीनियर एवम जूनियर , डी एन जैन विद्यालय जबलपुर , खेल एवम युवक कल्याण की टीमो ने भाग लिया . दिनांक 2 एवम 3 जनवरी 2015 को बाल भवन परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्यअतिथि पधारे जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सेवाए श्री आर. सी. त्रिपाठी ने बच्चो में  खेलो के प्रति आकर्षण कम होता जा रहा है . बाल भवन द्वारा किया गया यह प्रयास इस लिये सराहनीय है .           कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला खेल अधिकारी श्री अशोक चंद्रा ने बाल भवन द्वारा इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित करने को प्रेरणास्पद निरूपित करते हुए बताया कि –“ऐसी स्पर्धाए आपसी सदभाव एवम खेल भावना को बढाने के साथ साथ युवा खिलाडियो के स्व मूल्यांकन के लिये आवश्यक प्रयोग है . खेल एवम युवक कल्याण विभाग बाल भवन जबलपुर के साथ हरसम्भव सहयोग के लिये तत्पर है ”           प्रतियोगिता प्रभारी श्री...

बालभवन कप वालीबाल 2014 टूर्नामेंट

चित्र
 “ फाइनल में  खेल एवम युवककल्याण  टीम का मुकाबला बाल भवन सीनियर "         जबलपुर :: 02 जनवरी 2015                   बालभवन कप वालीबाल टूर्नामेंट 2014 के तहत डी. एन. जैन विद्यालय , बालभवन जूनियर ,  बालभवन सीनियर , एवम खेल एवम युवक कल्याण  टीम के बीच हुए मुकाबलो में बाल भवन   सीनियर का मुकाबला तहत डी. एन. जैन विद्यालय के साथ हुआ. पाँच सेट में हुए मुकाबले में बालभवन सीनियर ने डी एन. जैन की टीम को 3-0 से हराया .                 जबकि बालभवन जूनियर को खेल एवम युवक कल्याण  टीम ने 3-0 से हराकर फाइनल में  स्थान सुनिश्चित किया . आयोजन के प्रभारी श्री देवेंद्र यादव के अनुसार बालभवन कप 2014 टूर्नामेँट में निर्णायक श्री शैलेंद्र चौबे रहे . बालभवन कप 2015 के लिये मार्च 2015 तक कार्यक्रम घोषित कर दिया जावेगा  कमेंटेटर के रूप में अक्षय ठाकुर , एवम शुभम जैन की उदघोषणा उल्लेखनीय रही...

अब के नव प्रभात में भोर की उजास में ...

चित्र
अब के नव प्रभात में भोर की उजास में ... हम लगें रहें सदा शांति के प्रयास में .....! शांति पथ वास्ते ,गीत होने चाहिए  प्रभावयुक्त गीत को सुर का साथ चाहिए । गूँजते रहें ये गीत , हम हों इस प्रयास में .॥ क्रोध और कुंठा के कारणों को मत सींचो शांति के पथिकों के पाँव आप मत खींचो प्रेम नींव विश्व की , मत जियो कयास में ॥