संदेश

*बालश्री 2016 आंतरिक चयन प्रक्रिया हेतु सूचना*

चित्र
राष्ट्रीय बालश्री सम्मान 2016 हेतु जबलपुर जिले के लिये निम्नानुसार विधाओं में उनके समक्ष दर्शित तिथियों में आंतरिक चयन प्रक्रिया सम्पन्न होगीं अ :- सृजनात्मक प्रदर्शनकारी कला 01 तबला, हारमोनियम, बांसुरी सितार, संतूर, वीणा , सारंगी, मृदंग, पखावज़, वायलिन 23 एवम 24 जुलाई 2016 02 कण्ठ संगीत :- शास्त्रीय, सुगम-संगीत, कर्नाटक संगीत, रवींद्र-संगीत, 28 से 29 जुलाई 2016 03 नृत्य शास्त्रीय- नृत्य- कथक, भरत नाट्यम, लोक-नृत्य, सेमी-क्लासिक्ल 11 एवम 12 अगस्त 2016 04 थियेटर एवम कठपुतली 28 से 29 जुलाई 2016 ब :- सृजनात्मक-कलाएं 01 दृश्य-कलाएं डिज़ायनिंग, कम्प्यूटर-ग्राफिक्स, एवम डिज़िटल-आर्ट 30 एवम 31 जुलाई 2016 02 चित्रकला 30 एवम 31 जुलाई 2016 03 मूर्तिकला 30 एवम 31 जुलाई 2016 04 शिल्प-कला एवम हस्तकला 30 एवम 31 जुलाई 2016 स :- सृजनात्मक-लेखन 01 कविता 23 जुलाई 2016 02 कहानी 24 जुलाई 2016 03 गद्य 23 जुलाई 2016 04 संवाद एवम नाट्क 24 जुलाई 2016 द :- सृजनात्मक वैज्ञानिक नवप्रवर्तन 01 वैज्ञानिक माडल निर्माण 20 अगस्त 2016 02 वैज्ञानिक -परियोजना (प्रोजेक्ट-वर्क) 21 अगस्त 2016 03 विज्ञान की समस्...

राजकुमारी बाल निकेतन में बालभवन की संगीत कक्षाएं प्रारम्भ होंगी

चित्र
    संचालनालय महिला सशक्तिकरण भोपाल से आए अधिकारी श्री हरीश खरे जी के परामर्श पर संभागीय बालभवन संचालक ने  संगीत की विशेष साप्ताहिक  क्लास राज कुमारी  बाल निकेतन में प्रातः 11 बजे से संचालित करने की तैयारियां पूर्ण कर लीं है. । बालनिकेतन के 46 बच्चों को प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत किया गया है । संस्थान के अध्यक्ष एवं सचिव ने इस हेतु आयुक्त महिला सशक्तिकरण को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि - *संस्थान में बेहद अनिवार्य सेवा देकर विभाग ने अत्यंत संवेदनशीलता का परिचय दिया है..  एकीकृत बाल संरक्षण सेवा के बेहतर क्रियान्वन केवल दिशा संभागीय बाल-भवन जबलपुर द्वारा  उठाए कदम की सराहना की है । *     संचालक बाल भवन ने बताया इस सुविधा के प्रारम्भ होने से जहां एक ओर  विशेष श्रेणी परिवार विहीन बच्चों को प्रादेशिक एवं  राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में भागीदारी का अवसर मिलेगा, वहीं राष्ट्रीय-बालश्री एवार्ड में शामिल होने के अवसर भी बच्चों को प्राप्त हो सकेंगें.  । प्रशिक्षण के लिए सुश्री शिप्रा सुल्लेरे एवं श्री सोमनाथ सोनी इस हेतु प्रभारी नियु...

*प्रत्यूषा के बचपन का रोल निबाहेंगी बालभवन की श्रेया खंडेलवाल*

चित्र
          सुधा प्रोडक्शन द्वारा बनाई जाने वाली प्रत्यूषा बैनर्जी के जीवन पर आधारित फिल्म जिसका निर्देशन  मुकेश नारायण अग्रवाल कर रहे हैं में प्रत्युषा के बचपन का रोल करने के लिए   श्रेयाखंडेलवाल   को चुना है. १२ वर्षीय श्रेया बालश्री की नामिनी भी हैं तथा बालभवन में नाट्य नृत्य एवं संवाद कविता लेखन की छात्रा हैं  तथा बालभवन के नुक्कड़ नाटकों में भी श्रेया ने कई भूमिकाएं निभाईं हैं   श्रेया ने विवेचना रंगमंडल द्वारा मंचित नाटक   “ हम आपके हैं कौन ?”   में  जिसका निर्देशन      श्री अरुण पांडे एवं श्री संतोष राजपूत  ने किया में प्रमुख भूमिका निबाही थी     .   08 जून  2016   को मुंबई में हुए आडिशन में श्रेया का अंतिम रूप से चयन कर लिया गया . श्रेया का नृत्य भी इस अनाम फिल्म में शामिल किया. पिता श्री विकास खंडेलवाल एवं माँ श्रीमती अर्चना अपनी बेटी उपलब्धियों का   ईश्वर एवं      बालभवन के साथ साथ स्माल वंडर्स स्कूल के शिक्षकों को देते हैं   ...

बालभवन जबलपुर में विश्व योग एवम संगीत दिवस सम्पन्न

चित्र
सम्भागीय बालभवन परिसर में दिनांक 21 जून को प्रात: 08 :00 बजे से   विश्व योग एवम संगीत दिवस का आयोजन सुश्री सुशीला पटेल योगाचार्य के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ . कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवम प्रभाती से किया गया . जिसमें सुश्री शिप्रा सुल्लेरे के संगीत निर्देशन एवम श्री सोमनाथ सोनी के संगीत संयोजन राग भैरव का गायन एवम उस पर आधारित गीत का गायन उन्नति तिवारी , परीक्षा श्रेया ठाकुर , राजवर्धन पटेल , विमल पटेल , ने किया . तदुपरांत  “ॐ” के उदघोष का वैज्ञानिक एवम संगीत में महत्व की जानकारी दी गई तथा ॐ के उदघोष के अभ्यास कराकर नियमित रूप से प्रति दिन सोने के पूर्व   एवम जागने के उपरांत 10 -10 बार ॐ के उदघोष की सलाह दी गई .     तदुपरांत  योगाचार्य श्रीमति स्मिता उपाध्याय ने   दस चरणों में योग-क्रियाएं कराईं गईं .     इस अवसर 24 बालक एवम 20  बालिकाओं के लिये  पूर्वक कराते प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों के लिये दुर्गा-ब्रिगेड की रिंकी राय एवम वीरनायण ब्रिगेड के लीडर मास्टर गजेंद्र डेहरिया को प्रमाण...

21 जून 2016 दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हेतु सामान्य योग अभ्यासक्रम ( CYP )

चित्र
संभागीय बालभवन जबलपुर मध्य-प्रदेश                                                                      प्रथम चरण A)      प्रार्थना --- ॐसंगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनांसीजानताम् ! देवा भागं यथा पूर्वे सञ्जानाना उपासते !!     दूसरा चरण B) शिथिलीकरण अभ्यास/चालन क्रियाएं 1] ग्रीवा चालन खडे होकर सिर को धीरे धीरे आगे और पीछे  करना : प्राणायाम युक्त  1 मिनट. 2] ग्रीवा चालन दाई एवं बाई ओर गर्दन झुकाना है .                                 ...

Amitabh Ji : The Star of the Millennium

चित्र
                अमिताभ जी बचपन में   Amitabh Harivansh Rai Bachchan   born on 11th October 1942 at Allahabad, U.P. referred to as the ' Star of the Millennium ' or 'Big B'   had to pass many nights on the benches of Marine Drive   because he did not have enough money to rent a room at Mumbai   during his struggle days . Before stepping into the industry, Big B initially   aspired to become a radio jockey   at the beginning of his career. However,   he was rejected by the All India Radio Station   after an audition test because of his baritone. Bollywood did not embrace its biggest creation to be with open arms. It was a ruthless place where dreams were bought and sold and where deification of a silver screen god masked the plaintive call of a thousand broken hopes lying crushed on an unfeeling studio floor.   For some time it seemed that Amitabh's unconventional looks and great height wo...

बालभवन जबलपुर में स्वच्छता से पर्यावरण की सुरक्षा पर केंद्रित अभियान

चित्र
                              संभागीय बालभवन के तत्वावधान में  05  जून  2016   से स्वच्छता से पर्यावरण की सुरक्षा    थीम पर आधारित कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।   इस अवसर पर  बालभवन के पूर्व सदस्य एवं वर्त्तमान में केंद्रीय  विद्यालय ओझर महाराष्ट्र  में पदस्थ    श्री पियूष खरे  अ तिथि के रूप से ामन्त्रितामन्त्रित  थे ।              पर्यावरण दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में   174 बच्चों  ने भाग लिया जबकि 50 बच्चे समूहगान में शामिल रहे तथा 25 बच्चों ने  " स्वच्छता से पर्यावरण की सुरक्षा"   पर आयोजित  भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।             चित्रकला प्रतियोगिता में आयुवर्ग 5 से 10 वर्ष में मास्टर  सोहम  साहू, मास्टर  वैभव पटेल, बेबी  मान्या गुप्ता , आयुवर्ग 11 से 14 हर्ष ...