उन्नति तिवारी का सपना कलेक्टर बनने का है
ग्राम बरौदा तहसील पाटन के निवासी पुरोहित का कार्य करने वाले पंडित गौरी शंकर तिवारी एवम श्रीमती शोभना तिवारी की 15 वर्षीय बेटी उन्नति तिवारी ने गायत्री परिवार जबलपुर के प्रतिष्ठित वाइस ऑफ प्रज्ञा प्रतियोगिता 2018 बी ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया है, जिसमें गायत्री परिवार की ओर से उसे स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, एक लैपटॉप, सहित लगभग 30 हज़ार रुपयों की सामग्रियों से भरे गिफ़्ट-हैम्पर प्रदान किये । वाइस ऑफ प्रज्ञा 2017 में द्वितीय स्थान अर्जित किया था । केंद्रीय विद्यालय सी एम एम में कक्षा - 9वीं की छात्रा है तथा आई ए एस बनना चाहती है । संगीत के क्षेत्र में सूफ़ी गायक के रूप में नाम कमाना चाहतीं हैं । इतना ही नहीं उन्नति कबड्डी की राष्ट्रीय टीम में जबलपुर का प्रतिनिधित्व करने वाली बहुमुखी प्रतिभा की धनी उन्नति तिवारी बालश्री सम्मान के लिए प्रादेशिक स्तर तक पहुंची थीं Voice of pragya we 2018 में प्रथम पुरस्कार पाकर उन्नति चेहरे पर मुस्कान के बिखेरते हुए कहा कि यह सम्मान सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि उन सभी को मिला है जो जिन्होंने मेरे लिए मेहनत की व मेरी तैयार किया । ...