On line Registration open : मध्यप्रदेश राज्य बालश्री कला प्रतियोगिता 2020
 
         कार्यालय संचालक संभागीय बालभवन जबलपुर   383 जवाहर वार्ड मेन रोड गढ़ाफाटक जबलपुर, मध्यप्रदेश   मध्यप्रदेश राज्य बालश्री कला प्रतियोगिता 2020     सार्वजनिक सूचना     संचालक महिला बाल विकास मध्यप्रदेश भोपाल निर्देशानुसार   संचालक महोदय जवाहर बाल भवन द्वारा प्रेषित विषय अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य बालश्री कला प्रतियोगिता 2020   प्रतियोगिता संबंधी विवरण निम्नानुसार है   जवाहर बाल भवन द्वारा लॉकडाउन के इस दौर में भी बच्चों की सृजनात्मक कला के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। बच्चों को विभिन्न कलाओं में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसमें गायन वाद अभिनय सृजनात्मक लेखन , चित्रकला मूर्तिकला हस्तकला माईम मोनोलॉग   आदि शामिल है ।   “ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया के लिए”   बाल भवन द्वारा बच्चों के सृजनात्मक कला के विकास के लिए ऑनालाइन राज्य बालश्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 20 जून 2020 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 5 से 10 वर्ष तथा सीनियर वर्ग में 11 से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते है, 16+ आयुवर्ग की बालिकाओं को केवल पाक-कला के लिए प्रवेश लिया जा ...
 
 
