बाल भवन जबलपुर में हिंदी सप्ताह के अवसर पर पर
बाल भवन जबलपुर में हिंदी सप्ताह के अवसर पर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी बाल कवि दरबार, एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। बाल कवि दरबार के अंतर्गत जबलपुर अथवा मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित कवि की कविता का प्रस्तुतीकरण बच्चों द्वारा किया जा सकेगा। इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 12 वर्ष तथा 12 से 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक तथा 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग तक की बालिकाएं भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन 19 सितंबर 2022 को संभागीय बाल भवन में आयोजित होगी। निबंध प्रतियोगिता जिस का विषय है-"व्योहार राजेंद्र सिंह हिंदी के लिए योगदान" अथवा " हिंदी और जबलपुर के साहित्यकार". विषय पर निबंध लिखने होंगे । प्रतियोगिता में 10 वर्ष 16 की बालक भाग ले सकेंगे जबकि बालिकाओं के लिए यह आयु 10 से 18 वर्ष तक निश्चित की गई है। निबंध की शब्द सीमा न्यूनतम 300 तथा अधिकतम 500 शब्द होनी चाहिए। निबंध दिनांक 16 सितंबर 2022 तक साफ पेपर पर एक ओर लिखकर अथवा टाइप करके संभागीय बाल भवन के अग्रवाल कॉलोनी स्थित कार्यालय में जमा करने होंगे। ...