संदेश

Featured Post

*Why I love ‎Mother Helen Keller‬..?*

चित्र
Today I Tweet &  Post on  Whatsapp –“Why I love  Mother Helen Keller ..? because she has taught me Don't kill your voice although the Lion before you ” if you want to know about my Mother you must read this story on http://www.biography.com  Synopsis Helen Adams Keller was born on June 27, 1880 in Tuscumbia, Alabama. In 1882, she fell ill and was struck blind, deaf and mute. Beginning in 1887, Keller's teacher, Anne Sullivan, helped her make tremendous progress with her ability to communicate, and Keller went on to college, graduating in 1904. In 1920, Keller helped found the ACLU. During her lifetime, she received many honors in recognition of her accomplishments. Early Life Helen Keller was the first of two daughters born to Arthur H. Keller and Katherine Adams Keller. She also had two older stepbrothers. Keller's father had proudly served as an officer in the Confederate Army during the Civil War. The family was not particularly wealthy and earned i

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

चित्र
संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। दिनांक 9 मई से 15 मई 2023 तक आयोजित इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर संभागीय बाल भवन मैं एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एम एल मेहरा द्वारा वितरित पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र पाकर लाडलियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में प्रभारी संचालक बाल भवन सुश्री शिवानी मौर्य एवं विधा अनुदेशकों  एवं स्टाफ श्रीमती मीना सोनी श्री देवेंद्र यादव , श्रीमती मोहिनी मोघे, श्रीमती रेनू पांडे एवं श्री सोमनाथ सोनी, डॉ शिप्रा सुल्लेरे  उपस्थिति उल्लेखनीय है

जम के थिरके पांव लाड़ली लक्ष्मीयों के तो किसी ने गाया कोई लाडली कविता सुना रही थी ।

चित्र
जम के थिरके पांव लाड़ली लक्ष्मीयों के तो किसी ने गाया कोई लाडली कविता सुना रही थी  【 व्यापक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है 9 मई से 15 मई तक लाली उत्सव 2023】      लाडली उत्सव सप्ताह के अंतर्गत लगातार हो रही गतिविधियों में महिला बाल विकास का संभागीय बाल भवन अछूता नहीं है। बाल भवन में आयोजित लाड़ली उत्सव के अंतर्गत बालिकाओं के लिए  ललित एवं प्रदर्शनकारी  कलाओं का विशेष रुप से आयोजन किया गया, चित्रकला -15,वादन-05 कविता पाठ-07 खेलकूद (इंडोर)-12 (आउटडोर)। -09 निबंध -09, नृत्य 15 गायन 15 मैं भाग लेकर कुल 96 लाडली लक्ष्मीयो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस संबंध में प्रभारी संचालक बाल भवन सुश्री शिवानी मौर्य ने बताया कि-" मध्य प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना लाडली लक्ष्मीयों को संपूर्ण विकास के अधिकाधिक अवसर प्रदान करने के लिए की गई गतिविधियां प्रदेश के प्रत्येक जिले में आंगनवाड़ी स्तर तक आयोजित की जा रही हैं। कलेक्टर महोदय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम श्री देवेंद्र यादव , श्रीमती मोहिनी मोघे, श्रीमती रेनू पांडे एवं श्री सोमनाथ सोनी के

बाल भवन जबलपुर में हिंदी सप्ताह के अवसर पर पर

चित्र
बाल भवन जबलपुर में  हिंदी सप्ताह के अवसर पर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम     हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी बाल कवि दरबार, एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।    बाल कवि दरबार के अंतर्गत जबलपुर अथवा मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित कवि की कविता का प्रस्तुतीकरण बच्चों द्वारा किया जा सकेगा। इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 12 वर्ष तथा 12 से 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक तथा 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग तक की बालिकाएं भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन 19 सितंबर 2022 को संभागीय बाल भवन में आयोजित होगी। निबंध प्रतियोगिता जिस का विषय है-"व्योहार राजेंद्र सिंह हिंदी के लिए योगदान" अथवा " हिंदी और जबलपुर के साहित्यकार". विषय पर निबंध लिखने होंगे । प्रतियोगिता में 10 वर्ष 16 की बालक भाग ले सकेंगे जबकि बालिकाओं के लिए यह आयु 10 से 18 वर्ष तक निश्चित की गई है।  निबंध की शब्द सीमा न्यूनतम 300 तथा अधिकतम 500 शब्द होनी चाहिए। निबंध दिनांक 16 सितंबर 2022 तक साफ पेपर पर एक ओर लिखकर अथवा टाइप करके संभागीय बाल भवन के अग्रवाल कॉलोनी स्थित कार्यालय में जमा करने होंगे।     सोमवार दिनांक

प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने का काम बखूबी हो रहा है बाल भवन में : अरुण पांडे

चित्र
प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने का काम बखूबी हो रहा है बाल भवन में : अरुण पांडे संभागीय बाल भवन जबलपुर में आयोजित 10 दिवसीय संप्रेषण संवाद एवं संभाषण कार्यशाला के समापन अवसर पर आयोजित सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी विवेचना रंगमंडल के निर्देशक श्री अरुण पांडे ने कहा कि संभागीय बाल भवन जबलपुर द्वारा जबलपुर के बच्चों के लिए जो किया जा रहा है वह सराहनीय है। संवाद संप्रेषण और संभाषण की कला जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे विषय पर कार्यशाला आयोजित करना अत्यंत उपयोगी साबित हुआ है।    इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी नाट्य लोक संस्था जबलपुर के संचालक एवं निर्देशक श्री संजय गर्ग ने कहा कि मेरा रिश्ता बाल भवन में 2007 से है किंतु बाल भवन अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है इसके पीछे बाल भवन में कार्य करने वाले लोगों की विशेषता है। श्री संजय गर्ग ने यह भी कहा कि अगर यही कार्यशाला महानगरों में आयोजित की जाती तो इसका मूल्य हजारों रुपए में सुनिश्चित किया जाता परंतु यह सुविधा जबलपुर में बाल भवन में उपलब्ध करा के अनुकरणी

बच्चों के भविष्य के लिए कम्युनिकेशन स्किल अत्यंत आवश्यक है : आशुतोष द्विवेदी, रंगमंच एवं फ़िल्म कलाकार, संवाद लेखक एवं सचिव विवेचना रंगमंडल

चित्र
  इन दिनों संभागीय बाल विभिन्न शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित कर रहा है मई और जून माह में संचालित होने वाले शॉर्ट टर्म कोर्सेज में कम्युनिकेशन स्किल एंकरिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मानसेवी प्रमुख प्रशिक्षक श्री आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि-" बाल भवन द्वारा उन कार्यों को किया जा रहा है जो बच्चों में जीवन उपयोगी विषयों पर केंद्रित है। उनमें से एक है विचार संप्रेषण। [  ] एंकरिंग साक्षात्कार संवाद संप्रेषण साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक धार्मिक शासकीय अथवा संस्थागत कार्यक्रमों के संचालन की जानकारी हुई इस कार्यशाला में दी जावेगी। [  ] इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों इस तथ्य की जानकारी देना है कि कोई भी विधा कैसे रोजगार उन्मुख हो सकती है [  ] समाचार वाचन रेडियो जॉकी टेलीविजन इंटरव्यू सोशल मीडिया इंटरव्यू जैसे हुनर रोजगार उन्मुख हो सकते हैं। [  ] वर्तमान में तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है किंतु तकनीकों में मानवीय मौलिक कला की समावेशण बहुत आवश्यक है इस तथ्य से भी इस कार्यशाला में बच्चों को परिचित कराया जाएगा। [  ] किसी भी कार्यक्रम के संचा

लाडली उत्सव पर होंगी प्रतियोगिताएं

प्रतियोगिता विवरण नि:बंध प्रतियोगिता :-  आयु-वर्ग:- 10 वर्ष से 16 वर्ष  विषय:- मध्यप्रदेश में बालिका सशक्तिकरण : विशेष सन्दर्भ लाडली लक्ष्मी योजना  शब्द-सीमा :-  अधिकतम 500 शब्द  अंतिम तिथि :- निबंध साफ़ अक्षरों में एक ओर लिखकर या टाईप  कराकर  09 मई      2022  कार्यालय संचालक संभागीय बाल भवन(महिला बाल विकास )727/A-2 कमला नेहरू नगर अग्रवाल कॉलोनी पार्श्वनाथ जैन मंदिर के बाजू में जबलपुर में जमा करना होगा .  • चित्रकला प्रतियोगिता :- दिनांक 7 मई 2022 को बालिकाओं के लिए ”मेरी गुडिया मेरा सपना ”  संभागीय बाल भवन अग्रवाल कालोनी जबलपुर  में आयु-वर्ग:- 10 वर्ष से 16 वर्ष के लिए प्रात: 11:30 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी . प्रतियोगिता स्थल पर ड्राइंग शीट विभाग द्वारा दी जाएगी, रंग/दफ्ती प्रतिभागियों को लाना होगा.  • भाषण  प्रतियोगिता :- दिनांक 7 मई 2022 को बालिकाओं के लिए संभागीय बाल भवन अग्रवाल कालोनी जबलपुर  में आयु-वर्ग:- 10 वर्ष से 16 वर्ष के लिए अपरान्ह  2:00 बजे से “बेटी है तो कल है” विषय पर भाषण  प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी . • वाद-विवाद  प्रतियोगिता :- दिनांक 7 मई 2022 को